उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD RESULT: होमगार्ड के बेटे ने किया हाईस्कूल टॉप, मजदूर की बेटी बनी 12वीं टॉपर

मेरठ जिले में हाईस्कूल में टॉप करने वाले अर्जुन के पिता होमगार्ड हैं. बड़ा भाई आईटीआई कर रहा है. अर्जुन का कहना है कि वह पढ़ाई पूरी कर एनडीए में जाना चाहते हैं. वहीं इंटरमीडियट की टॉपर प्रियांशु का सपना सिविल सर्विस में अपना कैरियर बनाना है.

मीडिया से बात करते हाईस्कूल टॉपर अर्जुन पंवार

By

Published : Apr 27, 2019, 10:17 PM IST

मेरठ: बाले राम बृज भूषण सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने इस बार भी जिले में टॉप करके स्कूल का गौरव बढ़ाया. स्कूल के छात्र अर्जुन पंवार ने हाईस्कूल में 91.67 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं इंटरमीडिएट में इसी स्कूल की छात्रा प्रियांशु ने 500 में से 442 अंक यानि 88.04 फीसदी अंक हासिल करके जिले में प्रथम स्थान हासिल किया.

मीडिया से बात करतीं इंटरमीडियट टॉपर प्रियांशु

दरअसल, यूपी बोर्ड के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. मेरठ जिल में भी हाईस्कूल में टॉपर अर्जुन और इंटरमीडिएट की टॉपर प्रियांशु के परिजनों में खुशी का माहौल है. साथ ही साथ स्कूल के अध्यापक भी काफी खुश हैं. प्रियांशु के पिता मजदूरी करके अपने तीन बच्चों को पढ़ा रहे हैं और मां गृहणी हैं. प्रियांशु का बड़ा भाई बीटेक का छात्र है, जो अपनी बहनों को हमेशा गाइड करता है. प्रियांशु की जुड़वा बहन सोनिया भी इसी स्कूल में प्रियांशु की कक्षा में पढ़ती है.

सोनिया ने भी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशु का सपना सिविल सर्विस में अपना कैरियर बनाना है, जिसके लिए वह और मेहनत करेंगी. प्रियांशु सबसे ज्यादा गणित के विषय पर ध्यान देती हैं. प्रियांशु के पिता का कहना है कि उनकी दोनों बेटियों ने आज उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया और वह अपनी बेटी के सारे सपने पूरे करेंगे, चाहे उनको कितनी भी मेहनत मजदूरी करनी पड़े. स्कूल प्रबंधन ने दावा किया कि पिछले दस सालों से उनका स्कूल ​जिला टॉप टेन में शामिल है.

वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल में जिले में टॉप करने वाले अर्जुन के पिता होमगार्ड हैं और इस समय उनकी डयूटी सीसीएस यूनिवर्सिटी में है. बड़ा भाई आईटीआई कर रहा है. अर्जुन ने अपनी सफलता को श्रेय अपने माता-पिता को दिया. अर्जुन का कहना है कि वह पढ़ाई पूरी कर एनडीए में जाना चाहता है. अब आगे की पढ़ाई वह एनडीए की तैयारी के साथ ही करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details