मेरठ: यूपी में पहले चरण में होने वाले मतदान (up election 2022) को लेकर अब चुनाव प्रचार थम गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज मेरठ पहुंचे. उन्होंने दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के समर्थन में रोड शो भी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुंडाराज को जड़ से खत्म करने का कार्य किया है. अखिलेश यादव जिस ममता बनर्जी (akhilesh yadav mamata banerjee) का स्वागत करने एयरपोर्ट गए, कभी उन्होंने कहा था कि यूपी के लोग गुंडे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिनके साथ उनका परिवार नहीं खड़ा. वह बाकियों के लिए क्या खड़े होंगे.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के समाजवादी वचन पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि वे बिजली देने की बात करते हैं, पहले बिजली की तारे कपड़े सुखाने के काम आती थीं. बिजली मुक्त उत्तर प्रदेश तक कब आती थी कब जाती थी, इसका पता भी नहीं चलता था. जिस सरकार में बिजली तक नहीं आती थी, वह लोगों को कहां से मुफ्त बिजली देंगे.
इस मौके पर उन्होंने सपा रालोद के गठबन्धन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि छोटे चौधरी (अजित सिंह) के पहले के बयान निकाल लीजिए. वह हमेशा कहते थे कि 'जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमे सबसे बड़ा गुंडा'. उन्होंने कहा कि आपदा के समय अखिलेश यादव कहीं नजर नहीं आए, लेकिन वे उनका स्वागत करने गए, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में कहा था कि यूपी के लोग गुंडा हैं. अखिलेश जी फूल लेकर उनका स्वागत करने चले गए.