उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत 5 गिरफ्तार - यूपी की खबरें

यूपी के मेरठ में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गंगानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में छापेमारी की. इस छापेमारी से शहर में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ हो गया. पुलिस ने मौके से संचालिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मौके से संचालिका समेत तीन युवतियां और दो पुरुषों को पकड़ लिया है.

By

Published : Aug 14, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:38 AM IST

मेरठ:शहर का रेड लाइट एरिया बंद होने के बावजूद विभिन्न कॉलोनियों में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने ऐसे ही एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. यह सेक्स रैकेट गंगानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को मिली. पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर संचालिका समेत तीन युवतियां और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.

सेक्स रैकेट के खुलासे के बारे में जानकारी देते सीओ सिविल लाइन.

इस तरह चलाते थे सेक्स रैकेट

  • मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के ओ पॉकेट का है.
  • जब पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारा, तो सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो गया.
  • यह रैकेट किराए के मकान में चल रहा था.
  • सेक्स रैकेट की संचालिका समेत तीन महिलाएं और दो पुरुष मौके से पकड़े गये.
  • पुलिस का कहना है कि पिछले काफी समय से यह लोग देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं.
  • ये लोग जगह बदल-बदल कर सेक्स रैकेट चलाते हैं.
  • ये अपने ग्राहकों को वाट्सऐप और दूसरी सोशल साइटों के माध्यम से जिस्मफरोशी करवाते हैं.

सीओ सदर देहात की अगुवाई में टीम ने मौके पर छापेमारी कर संचालिका समेत तीन युवतियां और दो पुरुषों को पकड़ लिया. इस सेक्स रैकेट की महिला संचालिका पहले भी ऐसे ही मामले में थाना मेडिकल क्षेत्र में पकड़ी गई थी.

-हरिमोहन, सीओ सिविल लाइन

Last Updated : Aug 14, 2019, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details