मेरठः जनपद में एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते आरटीओ ऑफिस के वरिष्ठ सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को लेकर थाने पहुंच गई. जहां वरिष्ठ सहायक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एंटी करप्शन टीम की इंस्पेक्टर पूजा तोमर ने बताया ई रिक्शा के डीलरशिप के मालिक अफजाल की शिकायत पर मंगलवार दोपहर 2:00 बजे आरटीओ ऑफिस में टीम के साथ पहुंची थी. जहां पर वरिष्ठ सहायक मुंशीलाल को 7500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर का कहना है कि मुंशीलाल ई रिक्शाओं का पंजीकरण करने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. इस मामले में वरिष्ठ सहायक के खिलाफ नौचंदी थाने में एंटी करप्शन टीम के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. एंटी करप्शन की टीम मामले में वरिष्ठ सहायक पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर पत्नी का गला दबाया, पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज