उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एंटी करप्शन टीम ने स्वास्थ्य विभाग के बाबू को रिश्वत लेते दबोचा, गिरफ्तार

बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते पकड़ लिया. एक आशा कार्यकर्ता ने बाबू के खिलाफ बकाया मानदेय दिलावाने के एवज में 5 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था.

आरोपी से पूंछताछ करती टीम.

By

Published : Jul 11, 2019, 9:27 AM IST

मेरठ:सरधना में तैनात आशा कार्यकर्ता के 5 हजार की घूस मांगना स्वास्थ्य विभाग में तैनात बाबू को भारी पड़ गया. आशा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी. इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पूछताछ करती टीम.

जाने पूरा मामला:

  • जिले के सरधना थाना क्षेत्र में रहने वाली पूनम आशा कार्यकर्ता है.
  • पूनम के पति अनिल के अनुसार, उसकी पत्नी का लगभग 5 महीने का मानदेय विभाग पर बकाया था.
  • अनिल का आरोप है कि मानदेय की रकम देने की एवज में स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मदनलाल 5 हजार रुपये मांग रहा था.
  • इसको लेकर पीड़ितों ने आला अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • इसके बाद अनिल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की.
  • इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है.
  • एंटी करप्शन की टीम ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

एक आशा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- यतेंद्र कुमार, निरीक्षक, एंटी करप्शन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details