मेरठ: गोवर्धन पूजा के मौके पर जहां दुधारू पशुओं की पूजा होती है. वहीं, मेरठ में पुलिस और पशु तस्करों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई. दिन निकलते ही मेरठ में पशु तस्करों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस की गोली से दो पशु तस्कर घायल हो गए. इसके बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र का है. यहां भैंस चोरी कर ले जा रहे 3 पशु तस्करों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली. घेराबंदी होते ही पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो पशु तस्कर जीशान और खलील घायल हो गए. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से कई भैंस, एक मिनी ट्रक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.