उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस को महंगी पड़ी पशु तस्करों के घर छापेमारी, जमकर हुई पिटाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पशु तस्करों के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को पशु तस्करों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मौके पर पहुंचे एसपी अविनाश कुमार पांडे ने ऑपरेशन की कमान संभालते हुए 26 लोगों को हिरासत में ले लिया.

By

Published : Aug 29, 2019, 6:40 PM IST

पुलिस पर पशु तस्करों का हमला

मेरठः जिले में मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस पशु तस्करों के घर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन पशु तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसमें 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर पहुंचे जिले के एसपी ने ऑपरेशन की कमान संभाली और कई लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस पर पशु तस्करों का हमला.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: डीआईजी ने एसपी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

पशु तस्करों ने किया पुलिस पर हमला

  • घटना मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के लावड कस्बे की है.
  • सीखेड़ा गांव में पशु तस्करी की सूचना पर थाना इंचोली की पुलिस दबिश देने पहुंची.
  • पुलिस को अंदाजा नहीं था कि पशु तस्कर के घर शादी समारोह है.
  • अचानक पहुंची पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु तस्कर असलम और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया.
  • हिरासत में लिए जाने के कारण लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
  • हमले के दौरान एक महिला सिपाही और एसएचओ समेत कुल 8 लोगों को गंभीर चोटे आईं.
  • सिखेड़ा गांव में पुलिस की पिटाई की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
  • खुद एसपी अविनाश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन की कमान संभाली.
  • पुलिस ने देर रात तक 26 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें चेयरमैन के सुपुर्द कर दिया गया.
  • फिलहाल पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

मुखबिर से पशु तस्कर की सूचना मिली थी. पुलिस टीम छापेमारी करने आई थी और इस दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल 26 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
-अविनाश कुमार पांडे, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details