मेरठ:जनपद में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 22 साल के सलीम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने पहले प्रेमी को बहन से फोन करवा कर घर से बाहर बुलवाया और गोली मारकर हत्या कर दी. मामला सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी का है.
मेरठ में एक युवक के फोन पर महबूबा की कॉल मौत की घंटी बन गई. बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्लानिंग के साथ पहले प्रेमी को फोन करवा कर घर से बाहर बुलवाया और सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश कर रही है. हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.