उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: फरिश्ता बनकर आया एक बुजुर्ग, गरीबों में बांट दिए पेंशन के पैसे - मेरठ में लॉकडाउन

यूपी के मेरठ में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को एक बुजुर्ग अपनी पेंशन के पैसों को बांटकर चला गया. बुजुर्ग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेरठ में बुजुर्ग व्यक्ति ने गरीबों में बांटे अपनी पेंशन के पैसे
मेरठ में बुजुर्ग व्यक्ति ने गरीबों में बांटे अपनी पेंशन के पैसे

By

Published : Apr 30, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 7:43 PM IST

मेरठ: लॉकडाउन के दौरान ​शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी हर कोई सराहना सराहना कर रहा है. यहां यूनिवर्सिटी रोड पर झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को एक बुजुर्ग अपनी पेंशन के पैसों को बांटकर चला गया. इस बुजुर्ग ने न ही मीडिया को जानकारी दी और न ही किसी से फोटो खिंचवाया. जब यह बुजुर्ग पैसे बांट रहा था तो एक युवक ने वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मेरठ में बुजुर्ग व्यक्ति ने गरीबों में बांटे अपनी पेंशन के पैसे
गरीबों की मदद कर पेंशन के पैसे खर्च करना चाहता हूंचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड पर बनी झुग्गी झोपड़ियों के पास एक बुजुर्ग अपनी कार से उतरकर गरीबों को अपनी पेंशन के पैसे बांटें. जब उस बुजुर्ग व्यक्ति से लोगों ने नाम पूछा तो वह बोला अरे भाई नाम जानकार क्या करोगे. मैं इस शहर का ही रहने वाला हूं. रिटायरमेंट के बाद मेरी पेंशन आती है, जिसको मैं खर्च नहीं कर पाता. गरीबों की मदद कर अब पेंशन के पैसे खर्च करना चाहता हूं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस बुजुर्ग व्यक्ति ने झोपड़ी में रहने वाले हर परिवार को एक-एक हजार रुपये दिए. किसी परिवार को 500 के दो नोट दिए तो कुछ परिवारों को 200-200 के पांच नोट दिए. पैसे बांटने के बाद यह बुजुर्ग वापस अपनी कार में बैठकर चला गया. बुजुर्ग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details