उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक अतुल प्रधान और न्यूटिमा अस्पताल की जंग में अमिताभ ठाकुर की एंट्री, बोले- सरकार कर रही परेशान - Meerut News

Atul Pradhan Vs Nutima Hospital : समाजवादी पार्टी के सरधना से विधायक अतुल प्रधान का एक निजी अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ विवाद अभी तक सुलझा नहीं है, लेकिन अब सपा विधायक को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का साथ भी मिल गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा पुलिस और प्रशासन को दबाव में लेकर विधायक को परेशान किया जा रहा है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 2:48 PM IST

सपा विधायक अतुल प्रधान और न्यूटिमा अस्पताल के बीच जारी जंग में अमिताभ ठाकुर भी कूदे.

मेरठ: दीपावली 2023 से पहले मेरठ शहर के न्यूटिमा हॉस्पिटल और सरधना विधायक अतुल प्रधान के बीच नूराकुश्ती जारी है. विधायक अतुल प्रधान ने जहां हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके नक्शे को भी गलत तरीके से होना बताकर मेरठ विकास प्राधिकरण से उसकी जांच के लिए शिकायत की हुई है. वहीं न्यूटीमा अस्पताल के डॉक्टर्स IMA की शरण में चले गए हैं.

दोनों तरफ से तमाम तरह की बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप जारी हैं. इस मामले में अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जबरिया रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अतुल प्रधान का समर्थन करते हुए पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी करके इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी आरोप लगाए हैं.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि न्यूटिमा प्रकरण में सत्ताधारी पार्टी के द्वारा प्रशासन को दबाव में लेकर गलत काम कराए जाने का एक उदाहरण है. यह मामला बेहद हैरान करने वाला है. ऐसे तमाम सबूत मौजूद हैं जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि अस्पताल के द्वारा एक गरीब रोगी से बढ़-चढ़कर अनाप-शनाप ढंग से अधिक पैसे लिए गए हैं.

जब अतुल प्रधान ने हस्तक्षेप किया तो विधायक को ही घेरने की कोशिश की गई. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से यह बात साबित हो चुकी है कि मामले में कहीं भी कोई हिंसात्मक कार्रवाई नहीं हुई थी. तथ्यों के आधार पर फाइनल रिपोर्ट भी लगाई गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के दबाव में पुलिस ने अपनी खुद की ही फाइनल रिपोर्ट को खारिज करके दूसरी चार्जशीट लगाई है.

उन्होंने कहा कि अस्पताल पर मानकों के विपरीत निर्माण करने, मेडिकल रेगुलेशन की धज्जियां उड़ाने, दवा लिखने में विभिन्न प्रकार की अनियमितता बरतने के साथ ही काफी फीस भी अधिक लेने के अस्पताल पर लगे आरोपों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना इस पूरे मामले पूरी तरह से सपा विधायक अतुल प्रधान के साथ है.

सपा विधायक अतुल प्रधान ने न्यूटीमा अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अस्पताल में मरीजों को लूटा जा रहा है. डॉक्टर बिल पर दवाओं के साल्ट की जगह कोड लिखकर दवाइयां मंगा रहे हैं. दवाओं के नाम पर मोटा बिल बनाकर उन्हें लूटा जा रहा है. मामले में अस्पताल के प्रबन्धक संदीप गर्ग का कहना है कि सपा विधायक का व्यवहार डॉक्टरों के साथ ठीक नहीं था.

विधायक दबंगाई करते हुए हॉस्पिटल पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में विधायक पर अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा लिखाया गया था. वहीं इस मामले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अलग अलग दलों के छात्र नेता भी यूनिवर्सिटी के छात्र रहे विधायक अतुल प्रधान के समर्थन में आ चुके हैं. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट लीडर्स ने भी बुधवार शाम को विधायक के समर्थन का एलान कर दिया.

ऐसे में अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट लीडर्स का भी आरोप है कि हॉस्पिटल में काफी गड़बड़ियां हैं. ऐसे में हॉस्पिटल प्रबंधन और पुलिस की मिलीभगत और सत्ता के दबाव के चलते विधायक को परेशान किया जा रहा है. छात्र नेताओं ने कहा कि वह सपा विधायक के साथ हैं और न्यूटीमा अस्पताल पर भी आरोप लगाया है कि वहां अनियमितताएं हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष ढंग से उस हॉस्पिटल की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो छात्र विधायक के समर्थन में सड़कों पर भी उतरने को तैयार हैं. छात्र नेताओं ने कहा कि वह सभी अब हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे.

ये भी पढ़ेंः यूटूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने दूसरे युवक से कराई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details