मेरठ: कोरोना वायरस के कहर से हर कोई सहमा हुआ है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ पीएम मोदी खुद ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ स्लोगन को समझा रहे हैं, लेकिन यूपी के कुछ बीजेपी नेता न सिर्फ पीएम मोदी के इस स्लोगन को पलीता लगाने में लगे हैं, बल्कि बैनर लगाकर मास्क न लगाने की सलाह दे रहें हैं. जिले में ऐसे होर्डिंग लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि ‘यदि आप स्वस्थ हैं तो मास्क न पहनें’. इस होर्डिंग के लगने से बीजेपी नेताओं में हलचल में मच गई है. वहीं लोगों में चर्चा का विषय बन हुआ है.
बीजेपी के होर्डिंग वायरल
कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन और कोरोना से बचाव के बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. सीएम योगी एवं पीएम मोदी के फोटो लगे होर्डिंग लगे हुए हैं. मेरठ शहर के शास्त्री नगर के मंडल मंत्री देवेंद्र भुरंडा की तरफ से भी कोविड जागरूकता के लिए होर्डिंग लगाए गए हैं. इन होर्डिंगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी, महानगर अध्यक्ष और सांसद एवं विधायकों के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर की फोटो भी लगी हुई है.