दिल्ली की तरह मेरठ में जलेगी अमर जवान ज्योति, 15 अगस्त को शहीद स्मारक पर होगा शुभारंभ - amar jawan jyoti will flame in meerut
मेरठ जिले में 15 अगस्त को शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी. जिसे लेकर मेरठ वासियों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस खास पल को लेकर वह खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है दिल्ली की तर्ज पर मेरठ में दिव्य लौ समूचे विश्व को एक संदेश है.
मेरठ: जिले में भी अब दिल्ली की तर्ज पर शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी. अमर ज्योति जलाने के लिए पंद्रह अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है. आज यानि 12 अगस्त को अमर जवान ज्योति जलाए जाने का ट्रायल किया जाएगा. क्रांति के शहर में अमर जवान ज्योति जलाए जाने से सभी उत्साहित हैं.
क्रांति के शहर में अमर जवान ज्योति जलाए जाने से सभी उत्साहित हैं. यहां कार्य करने वाले मजदूर भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अमर जवान ज्योति को लेकर सभी उत्साहित हैं. चाहे मजदूर हों या इतिहासकार सभी इसे गौरवशाली लम्हा बता रहे हैं. सभी खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं.