उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की तरह मेरठ में जलेगी अमर जवान ज्योति, 15 अगस्त को शहीद स्मारक पर होगा शुभारंभ

मेरठ जिले में 15 अगस्त को शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी. जिसे लेकर मेरठ वासियों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस खास पल को लेकर वह खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है दिल्ली की तर्ज पर मेरठ में दिव्य लौ समूचे विश्व को एक संदेश है.

मेरठ में जलाई जाएगी अमर जवान ज्योति
मेरठ में जलाई जाएगी अमर जवान ज्योति

By

Published : Aug 12, 2021, 2:32 PM IST

मेरठ: जिले में भी अब दिल्ली की तर्ज पर शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी. अमर ज्योति जलाने के लिए पंद्रह अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है. आज यानि 12 अगस्त को अमर जवान ज्योति जलाए जाने का ट्रायल किया जाएगा. क्रांति के शहर में अमर जवान ज्योति जलाए जाने से सभी उत्साहित हैं.

क्रांति के शहर में अमर जवान ज्योति जलाए जाने से सभी उत्साहित हैं. यहां कार्य करने वाले मजदूर भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अमर जवान ज्योति को लेकर सभी उत्साहित हैं. चाहे मजदूर हों या इतिहासकार सभी इसे गौरवशाली लम्हा बता रहे हैं. सभी खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं.

मेरठ में जलाई जाएगी अमर जवान ज्योति
इतिहासकारों का कहना है कि जिस शहर से क्रान्ति का बिगुल फूंका गया हो. वहां पर दिव्य लौ का जलना समूचे विश्व को एक संदेश है. बता दें कि मेरठ में अमर जवान ज्योति का मामला संसद में उठाया गया था और दशकों के प्रयास के बाद अब क्रान्ति की नगरी को ये दिव्य सौगात मिली है. संग्रहालय के अध्यक्ष का कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से टूरिज्म भी बढ़ेगा. दूर दूर से लोग यहां आएंगे और क्रान्ति धरा मेरठ के बारे में जान सकेंगे.
संग्रहालय के अध्यक्ष पी मौर्या का कहना है कि पन्द्रह अगस्त को इस बार शहीद स्मारक परिसर का नजारा देखते ही बनेगा. उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक परिसर की स्थापना 1857 क्रान्ति के सौ वर्ष पूरा होने पर 1957 में की गई थी और अब उसी स्थल पर 1957 के बाद अमर जवान ज्योति का जलना बेहद सुखद है. अमर जवान ज्योति के साथ मेरठ के राजकीय संग्रहालय को भी हाईटेक किया जा रहा है. यहां करोड़ों के बजट से आजकल जीर्णोद्धार का कार्य भी तेजगति से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details