मेरठःनिकाय चुनाव में बीजेपी को रोकने लिए सपा और रालोद के गठबंधन ने खास प्लान तैयार किया है. तय हुआ है कि शहरी महापौर की सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को मजबूती के साथ लड़ाया जाएगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रालोद सपा के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. यह कहना है राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित जाखड़.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन में रालोद, सपा और आजाद समाज पार्टी शामिल है. भाजपा को निकाय चुनावों में पटखनी देने के लिए तीनों दल एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ चौधरी चरण सिंह वादी लोगों का यह गठबंधन है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जो गठबंधन तय हुआ है वह निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को हराने में कामयाब होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में आजाद समाज पार्टी भी है. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन किया जाता है तो बड़े दिल से किया जाता है. कुछ छोटी चीजों को छोड़ना पड़ता है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर गठबंधन के तीनों दलों ने अपना समर्थन दिया है. दो सीटें कोई दल कम लड़ ले या अधिक इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए महापौर सीट पर सपा के उम्मीदवार उतारे जाएंगे.