उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद नेता रोहित जाखड़ बोले, गठबंधन की ओर से महापौर पद के लिए सपा के प्रत्याशी उतरेंगे

निकाय चुनाव में रालोद और सपा का गठबंधन शहरी क्षेत्रों में महापौर की सीटों के लिए सपा के प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रालोद मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. यह कहना है राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित जाखड़ का. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 3:47 PM IST

मेरठःनिकाय चुनाव में बीजेपी को रोकने लिए सपा और रालोद के गठबंधन ने खास प्लान तैयार किया है. तय हुआ है कि शहरी महापौर की सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को मजबूती के साथ लड़ाया जाएगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रालोद सपा के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. यह कहना है राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित जाखड़.

यह बोले रालोद नेता रोहित जाखड़.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन में रालोद, सपा और आजाद समाज पार्टी शामिल है. भाजपा को निकाय चुनावों में पटखनी देने के लिए तीनों दल एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ चौधरी चरण सिंह वादी लोगों का यह गठबंधन है.


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जो गठबंधन तय हुआ है वह निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को हराने में कामयाब होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में आजाद समाज पार्टी भी है. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन किया जाता है तो बड़े दिल से किया जाता है. कुछ छोटी चीजों को छोड़ना पड़ता है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर गठबंधन के तीनों दलों ने अपना समर्थन दिया है. दो सीटें कोई दल कम लड़ ले या अधिक इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए महापौर सीट पर सपा के उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

बीजेपी को रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भी होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल चूंकि ग्रामीण अंचलों में मजबूत पकड़ रखती है इस वजह से वेस्ट यूपी में रालोद के प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा नगरीय निकाय चुनाव नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की गई है. इसमें राष्ट्रीय लोकदल ने पहली लिस्ट में जहां रालोद ने 19 और दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. रालोद अब तक 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खां की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details