उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ मेडिकल कॉलेजः वायरल वीडियो में लगाया ऑक्सीजन की कमी का आरोप - वायरल वीडियो में ऑक्सीजन की कमी का आरोप

उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत आ रही है. मेरठ जिले में भी एक वायरल वीडियो में तीमारदार ने इसी तरह के आरोप लगाए हैं.

मेरठ मेडिकल कॉलेजः
मेरठ मेडिकल कॉलेजः

By

Published : Apr 30, 2021, 4:14 PM IST

मेरठःजिले में स्थित मेरठ मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक मरीज का तीमारदार इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत कर रहा है. इस वायरल वीडियो के बारे में मेडिकल अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह वीडियो पुराना है. फिलहाल इमरजेंसी में ऑक्सीजन को लेकर कोई समस्या नहीं है.

मेरठ मेडिकल कॉलेज का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में आरोप
मेरठ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में इस समय करीब 95 मरीज भर्ती हैं, जबकि उसकी क्षमता 55 मरीजों की है. इमरजेंसी में बेड न मिलने पर मरीजों को नीचे फर्श पर गद्दा डालकर लिटाया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक बीमार महिला मरीज का बेटा कह रहा है कि उसकी मां की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है लेकिन डॉक्टर सही से इलाज नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद भी इमरजेंसी में ही भर्ती कर रखा है, कोविड वार्ड में शिफ्ट नहीं कर रहे. मरीजों की ऑक्सीजन बंद कर दी जाती है, इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पताल में तमाम अव्यवस्थाएं हैं.

इसे भी पढ़ेंः आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना

ये बोले प्रिंसिपल
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि वीडियो दो-तीन दिन पुराना है. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म नहीं हुई है. कई बार प्रेशर लो हो जाता है, लेकिन यह स्थिति कुछ ही समय के लिए हुई थी. अब सब सामान्य है. जिस व्यक्ति ने यह वीडियो वायरल किया है, उसके मरीज का अभी भी इलाज चल रहा है. ऑक्सीजन को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है. डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि इमरजेंसी में क्षमता से दोगुने मरीज इस समय हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details