मेरठःजिले में स्थित मेरठ मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक मरीज का तीमारदार इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत कर रहा है. इस वायरल वीडियो के बारे में मेडिकल अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह वीडियो पुराना है. फिलहाल इमरजेंसी में ऑक्सीजन को लेकर कोई समस्या नहीं है.
वायरल वीडियो में आरोप
मेरठ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में इस समय करीब 95 मरीज भर्ती हैं, जबकि उसकी क्षमता 55 मरीजों की है. इमरजेंसी में बेड न मिलने पर मरीजों को नीचे फर्श पर गद्दा डालकर लिटाया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक बीमार महिला मरीज का बेटा कह रहा है कि उसकी मां की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है लेकिन डॉक्टर सही से इलाज नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद भी इमरजेंसी में ही भर्ती कर रखा है, कोविड वार्ड में शिफ्ट नहीं कर रहे. मरीजों की ऑक्सीजन बंद कर दी जाती है, इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पताल में तमाम अव्यवस्थाएं हैं.