मेरठः लिसाड़ी गेट इलाके के इत्तेफाक नगर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में गर्भवती महिला की मौत हो गई. विवाहिता की मौत की सूचना मिली तो मायके वाले मौके पर पहुंच गए. बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. विवाहिता के पिता ने थाने में तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ससुराल में हुई विवाहिता की मौत. निकाह के बाद से दहेज की मांग
लिसाड़ीगेट इलाके के मोहल्ला श्यामनगर निवासी रियाजुद्दीन की बेटी नाजरीन का निकाह इत्तेफाक नगर निवासी इस्लामुदीन के बेटे इमरान के साथ हुआ था. परिजनों का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति और ससुराल के लोग नाजरीन को अपाचे बाइक और 50 हजार रुपये नकदी लाने की मांग कर रहे थे. मायके से पैसे नहीं लाने पर ससुराल वाले मारपीट कर नाजरीन को भगा दिए थे.
एक बार हुआ था समझौता
नाजरीन के पिता ने बताया कि स्थिति खराब होने पर ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. इसके बाद महिला थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद समझौता करा दिया गया था. समझौते के बाद आना-जाना शुरू हो गया था, लेकिन दहेज लोभी ससुराली कुछ दिन बाद फिर दहेज की मांग करने लगे.
परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतका के पिता रियाजुद्दीन ने बताया कि नाजरीन रविवार को मायके मिलने आई थी. शाम को करीब सात बजे वह ससुराल चली गयी. सोमवार की सुबह करीब 7 बजे उनके पड़ोसी ने फोन पर नाजरीन की मौत की सूचना दी. बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी बेटी मृत मिली. उन्होंने बताया कि नाजरीन के गले पर निशान बने हुए थे. पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर नाजरीन की हत्या की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के पति, सास, ससुर और जेठ को हिरासत में लिया है.
विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, कार्रवाई की जाएगी.
अरविंद चौरसिया, सीओ