मेरठ:रक्षाबंधन के पर्व को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त की मध्य रात्रि तक निगम की बसों में बहनें फ्री में यात्रा कर सकेंगी. मेरठ परिक्षेत्र में परिवहन निगम लगातार 48 घंटे तक कुल 707 बसों का संचालन करेगा.
ईटीवी भारत से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मेरठ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय से प्रमुख सचिव परिवहन की तरफ से आदेश जारी किए जा चुके हैं. रक्षाबंधन पर्व के मौके पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की मध्य रात्रि यानी 12 बजे से 31 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का शासन स्तर से लिया गया है.
आरएम ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरठ परिक्षेत्र में संचालित 707 निगम और अनुबंधित बसें हैं. सभी बसों में 48 घंटे तक महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सभी निर्धारित मार्गों पर कम से कम 25 प्रतिशत अतिरिक्त फेरे बसों के बढ़ाए गए हैं. इस बारे में सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और स्टेशन प्रभारियों को आदेश के बारे में अवगत कराया जा चुका है.इस दौरान मेरठ महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली समस्त सीएनजी, इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों में भी इस अवधि में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी.
इसे भी पढ़े-मिर्जापुर में रक्षाबंधन पर बहनों को दो दिन मुफ्त मिलेगी ई रिक्शा की सुविधा