मेरठ:जिले में दिल्ली हिंसा के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. महौल खराब करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है. एलआईयू और खूफिया तंत्र सक्रिय हो गया है. वहीं इस मामले में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि सीएएए के नाम पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, प्रमुख चौराहों पर फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल्ली हिंसा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. एलआईयू और खूफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद शहर प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
शहर में आरएएफ और पीएसी तैनात
दिल्ली के जाफराबाद, करावल नगर और बाकी इलाकों में सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद अब मेरठ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते पूरे शहर में दंगा नियंत्रण योजना लागू कर दी गई है. पूरे मेरठ को जोन को सेक्टर की व्यवस्था में बांट दिया गया है. साथ ही एतिहाद के तौर पर मेरठ में एक कंपनी आरएएफ और चार कंपनी पीएसी समेत दूसरे जिलों की भी फोर्स तैनात कर दी गई है.
300 से ज्यादा लोगों को किया गया मुचलका पाबंद
पुलिस टीम ने पूरे जिले में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों को मुचलका पाबंद किया है. दरअसल दिल्ली और यूपी के अलीगढ़ में नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा और आगजनी दोबारा न भड़के जिसके चलते विशेष रूप से अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट माने तो वेस्ट के कुछ हिस्सों में दोबारा माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है.