उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के सरधना आगमन पर एक जनवरी को 10 लाख दीपक रोशन कर मनाएंगे दिवाली : संगीत सोम - मेरठ में खेल विश्वविद्यालय

सरधना विधायक संगीत सोम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खेल विश्वविद्यालय का करेंगे उद्धाटन. उनके आगमन से ठीक एक दिन पूर्व यानी एक जनवरी को दस लाख दीपक जलाकर मनाई जाएगी दिवाली.

प्रधानमंत्री मोदी के सरधना आगमन पर एक जनवरी को 10 लाख दीपक जलाकर मनाएंगे दिवाली: संगीत सोम
प्रधानमंत्री मोदी के सरधना आगमन पर एक जनवरी को 10 लाख दीपक जलाकर मनाएंगे दिवाली: संगीत सोम

By

Published : Dec 29, 2021, 10:18 PM IST

मेरठ :आगामी 2 जनवरी को वेस्टर्न यूपी को पीएम मोदी नए साल का गिफ्ट देने आ रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आने वाले हैं. इसे लेकर सरधना विधायक संगीत सोम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से ठीक एक दिन पूर्व यानी एक जनवरी को दस लाख दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाएगी.

उन्होंने दावा किया कि देश का कोई प्रधानमंत्री पहले कभी सरधना क्षेत्र में नहीं आया. ऐसे में क्षेत्र की जनता उनके सम्मान में दस लाख दीपक जलाकर दिवाली मनाएगी.

इस बार 45 सीट पार नहीं कर पाएंगे अखिलेश यादव : संगीत सोम

क्रांतिधरा मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा गांव में 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आने वाले हैं. इस बारे में भाजपा के फायरब्रांड नेता के तौर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले सरधना विधायक संगीत सिंह सोम बताते हैं कि ये सरधना विधानसभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है.

इस बार 45 सीट पार नहीं कर पाएंगे अखिलेश यादव : संगीत सोम

यह भी पढ़ें :खिलाड़ियों ने कहा, सरकार दे विशेष ध्यान और खिलाड़ियों के लिए हों विशेष इंतजाम

मेरठ में एशिया की सबसे बड़ी खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण यहीं होने जा रहा है. देश के पीएम स्वयं इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में सरधना विधानसभा क्षेत्र में कोई प्रधानमंत्री नहीं आया. इसलिए क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने को तैयार है.

इस बार 45 सीट पार नहीं कर पाएंगे अखिलेश यादव : संगीत सोम

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक विशाल जनसभा का भी आयोजन होगा. भाजपा विधायक संगीत सोम का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने 2 लाख से भी अधिक लोग इस जनसभा में शामिल होंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सरधना विधायक संगीत सोम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकर ने काम नहीं किया. खेल विश्वविद्यालय के बनने से क्षेत्र में अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने शासनकाल में कुछ करते तो उन्हें 100 विधानसभा सीट जितने के भी लाले नहीं पड़ते. संगीत सोम ने कहा कि पिछली बार अखिलेश यादव यूपी में 47 सीट जीते थे, इस बार 48 तो नहीं कर पाएंगे लेकिन 45 पर जरूर रूक जाएंगे.

विधायक संगीत सोम ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में चहुमुखी विकास हो रहा है. कहा कि पीएम खेल विश्विद्यालय के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. कहा कि अकेले सरधना विधानसभा से ही पीएम मोदी को सुनने 60 से 65 हजार लोग पहुंचने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details