मेरठ: पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मेरठ दौरे पर आ रहे हैं. अखिलेश यादव कस्बा मवाना में जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का भी अनावरण भी करेंगे. सपा प्रमुख की जनसभा को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. सपा नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव मेरठ में होने वाली जनसभा के माध्यम से मिशन 2022 का आगाज कर सकते हैं. सपा प्रमुख का पश्चमी उत्तर प्रदेश का यह दौरा कई मायनो में अहम माना जा रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस कार्यक्रम के जरिए एक तीर से दो निशाने साध सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव न सिर्फ किसान आंदोलन के चलते किसानों को रिझाने की कोशिश करेंगे, बल्कि 2022 के चुनाव का भी आगाज कर सकते हैं.