मेरठ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मेरठ के मवाना पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद दिवस के मौके पर 1857 की क्रांति के स्वतंत्रता सेनानी शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कृषि कानून को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अखिलेश ने कहा कि "एक वक्त था जब ब्रिटिश कंपनी व्यापार के लिए आई थी और उसकी सरकार बन गई. ठीक उसी तरह वर्तमान में भी कपंनियों के जरिए सरकार बनाई जा रही है."
जिसके सिर पर बाल नहीं होते उस पर लाल टोपी ज्यादा जमती है : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav in Meerut
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मेरठ के मवाना पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किय. सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "जिसके सिर पर बाल नहीं होते उस पर लाल टोपी बहुत जमती है"
लाल टोपी को लेकर सीएम योगी पर किया पलटवार
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री समाजवादियों की लाल टोपी पर टिप्पणी करते हैं. लाल टोपी हमारे इमोशन का रंग है. सुख-दुःख में हमारे चेहरे का का रंग लाल हो जाता है. हमारे खून का रंग भी लाल है. लाल टोपी समाजवादियों की अपनी पहचान है. सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि "जिसके सिर पर बाल नहीं होते उस पर लाल टोपी बहुत जमती है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सुंदर तो हमारे स्वामी अग्निवेश जी है."
'कानून वापसी तक नहीं रुकेगा किसान आंदोलन'
अखिलेश यादव ने कहा कि " मोदी सरकार ने कृषि कानून को ऐसे वक्त में पारित किया है, जिस वक्त पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा था. कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने जनता के नाक और मुंह पर को बंद करा कर कृषि कानून ले आई. मैं किसान आंदोलन चलाने वालों को बधाई देता हूं. सभी राजनीतिक दलों ने भी बढ़-चढ़कर कृषि कानूनों की खुल कर मुखालफत की है. सरकार को तीनों कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए."
कृषि कानून के बहाने मिशन 2022 का किया आगाज
अखिलेश यादव ने मेरठ क्रांतिकारी की धरती से 2022 के चुनाव का आगाज करते हुए कहा कि "हस्तिनापुर विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि जो इस सीट पर जीतता है प्रदेश में उसी की सरकार बनती है. इसलिए हस्तिनापुर की जनता से सहयोग की अपील करता हूं. अगर हमारी सरकार आई तो हस्तिनापुर का सबसे ज्यादा विकास किया जाएगा."
'सपा की सरकार बनाने की अपील'
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार का इंतजार कर रही हैं और बीजेपी सरकार केवल समाजवादी पार्टी सरकार की योजनाओं के नाम बदल रही है. हालात यह है कि कोरोना काल के बाद पुलिस वाले भी बहुत दुखी हैं, क्योंकि उनका भी वेतन काट लिया गया है."