मेरठ :पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से रोड शो गुजरा. इस बार समाजवादी पार्टी ने सरधना से पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को महापौर प्रत्याशी बनाया है. रोड शो के बाद सपा मुखिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी वाले इतना भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसकी कल्पना ही नहीं कि जा सकती है.
यूपी में दूसरे चरण में अब 11 मई को मतदान होना है. उससे पहले तमाम दल प्रचार कर रहे हैं. सोमवार की दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरठ पहुंचे. मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के समर्थन में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अखिलेश यादव ने रोड शो निकाला. मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कचरा फैलाने वाले लोग क्या कचरा हटाएंगे, अब इन्हीं को जनता हटाने जा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार सड़कों का बजट भी 20 परसेंट ही खर्च कर पाई. सरकार मेडिकल तक की सुविधा भी ठीक से यूपी में नहीं दे पा रही है. प्रदेश के मुखिया को यह तक नहीं पता है कि मेडिकल कॉलेज में कितने प्रोफेसर, कितने असिस्टेंट प्रोफेसर, कितने मेडिकल स्टाफ होने चाहिए. उनसे कहो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तो वे बोलेंगे तमंचा, नाली गंदी है कहो तो वे बोलेंगे तमंचा, हिंडन गंदी है तो वो बोलेंगे तमंचा, गंगा की सफाई नहीं हुई तो वे बोलेंगे तमंचा.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार ऐतिहासिक जीत स्थानीय निकाय चुनावों में हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कभी भ्रष्टाचार का ऐड नहीं निकला होगा, लेकिन कर्नाटक में तो बीजेपी ने हद कर दी. उन्होंने तमाम गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाए.