मेरठ: फिल्म कलाकार कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे को हिंदू आतंकवादी कहे जाने पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कड़ी निंदा की है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी भी पार्टी या नेता ने पंडित नाथूराम गोडसे का नाम अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लिया, तो वह लोग अपने वध के स्वयं जिम्मेदार होंगे.
मेरठ: अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कमल हासन को दी हत्या की धमकी - मेरठ न्यूज
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कमल हासन के नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान पर हत्या की धमकी दी है. अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि यदि किसी भी पार्टी या नेता ने पंडित नाथूराम गोडसे का नाम अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लिया, तो वह लोग अपने वध के स्वयं जिम्मेदार होंगे.
अभिषेक अग्रवाल, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता
कमल के बयान पर क्या बोली अखिल भारतीय हिंदू महासभा
- अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि कमल हासन अपनी गंदी राजनीति के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
- जो व्यक्ति खुद देश की एकता और अखंडता को प्रभावित करने वाले बयान बार-बार दे रहे हैं, ऐसे लोग नाथूराम गोडसे को हिंदू आतंकवादी कहकर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रहे हैं.
- अभिषेक अग्रवाल ने धमकी दी कि यदि किसी भी पार्टी या नेता ने पंडित नाथूराम गोडसे का नाम अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लिया, तो वह लोग अपने वध के स्वयं जिम्मेदार होंगे.
- कमल हासन, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सिद्धू जैसे लोग देश की एकता और अखंडता को प्रभावित कर रहे हैं.
- ये लोग 100 करोड़ जनता के लिए कलंक हैं, ये लोग नहीं जानते कि हिंदू क्या है.
- हिंदू धर्म जीने का सरल जरिया है. हिंदू सर्वजन हिताय की बात करता है.
- कमल हासन एक थका हुआ व्यक्ति है, जो गंदी राजनीति कर रहा है.
- अभिषेक अग्रवाल ने सवाल उठाया कि आतंकी घटनाओं में मुस्लिमों के नाम ही क्यों सामने आते हैं.
- अभिषेक ने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि सभी मुसलमान आतंकी हैं, लेकिन आतंकी घटनाओं में किसी मुस्लिम का ही नाम आने से सवाल उठता है.
कमल हासन के किस बयान पर मचा बवाल
- लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है.
- इसी बीच अभिनेता और नेता कमल हासन का एक विवादित बयान सामने आया है.
- कमल हासन ने तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू ही था, जिसका नाम नाथूराम गोडसे था.
- नाथूराम गोडसे ने ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी.
Last Updated : May 13, 2019, 11:57 PM IST