मेरठः अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने निकाय चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि आगामी निकाय चुनाव में पूरी मजबूती के साथ प्रत्याशी उतारे जाएंगे. टिकट के लिए बस एक ही शर्त है कि गांधीवादी विचारधारा का विरोध कर मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) नगर करने के प्रस्ताव को समर्थन देने वाला प्रत्याशी होना चाहिए.
नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम परिसर स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि अगर निकाय चुनाव में पार्टी को कामयाबी मिली तो मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर किया जाएगा.
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित ऐसे लोगों की तलाश जारी है जो गोडसे की विचारधारा को मानें. उन्होंने कहा कि पार्षद और मेयर पद के लिए प्रत्याशी उतारने के लिए मंथन किया गया है. पंडित अशोक शर्मा ने निकाय चुनाव का मेरठ जिले का प्रमुख अभिषेक अग्रवाल को बनाया है.