उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने गो तस्कर अकबर बंजारा की संपत्ति को किया चिन्हित, जल्द होगी जब्त - सलीम बंजारा न्यूज

मेरठ में अकबर बंजारा की अवैध ढंग से अर्जित की गई अरबों रुपये की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है. इतना ही नहीं अकबर और उसके भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर की FIR भी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही 14ए के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
अकबर बंजारा

By

Published : Jul 12, 2022, 10:24 PM IST

मेरठः असम में पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुके दो लाख के इनामी कुख्यात गोतस्कर अकबर बंजारा के गैंग को अब मेरठ पुलिस ने रजिस्टर्ड कर लिया है. अकबर बंजारा की अवैध ढंग से अर्जित की गई अरबों रुपये की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है. इतना ही नहीं अकबर और उसके भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर की FIR भी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही 14ए के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कि बीते दिनों भी मेरठ में एक भूमाफिया यशपाल तोमर की अवैध तरीके से कमाई गयी संपत्ति पर भी पुलिस ने 14 A के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की थी. जबकि पूर्व में अकबर बंजारा की संपत्ति पर भी बुलडोजर चला था.

बता दें, कि असम पुलिस ने बीते कुछ महीने पहले मुठभेड़ में अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा और उसके भाई को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दोनों भाइयों के ऊपर दो लाख रुपये का ईनाम भी था. पुलिस ने अब इस कुख्यात अपराधी का गैंग रजिस्टर्ड कर लिया है. पुलिस ने गैंग में उसके भाईयों को भी शामिल किया है. पुलिस ने गैंग लीडर अकबर बंजारा और उसके एक भाई सलमान को मृतक दिखाया है.

सूत्रों के अनुसार अकबर बंजारा की मौत के बाद गैंग की कमान अकबर के भाई सलीम बंजारा ने संभाल ली है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना फलावदा में दर्ज मुकदमे में अब शीघ्र ही पुलिस कोर्ट में आरोप पत्र पेश करेगी. वहीं, गैंग को रजिस्टर्ड करने के बाद अकबर बंजारा और उसके भाईयों पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पुलिस दर्ज करने की तैयारी में है. इसके बाद इस कुख्यात मृतक अपराधी की अवैध तरीके से कमाई अरबों रुपये की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी.

पढ़ेंः हाईकोर्ट ने आतंकी वलीउल्ला को फांसी की सजा के खिलाफ अपील पर पत्रावली की तलब

बता दें, कि कुख्यात गोतस्कर अकबर बंजारा और उसका भाई सलमान 18 अप्रैल को असम पुलिस की कस्टडी में कोकराझाल नदी के पास मारे गए थे. ये मेरठ जिले के थाना फलावदा के बंजारान मोहल्ला के मूल निवासी थे. जिनकी असम पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. उस वक्त दोनों कुख्यात भाईयों को फलावदा पुलिस ने पकड़कर असम पुलिस को तब सौंपा था. तब बी-वारंट पर पुलिस दोनों को असम ले गई थी.

असम पुलिस के मुताबिक पुलिस रिमांड पर हथियार बरामद कराने के दौरान उग्रवादी हमला हुआ था, जिसमें दोनों भाईयों की मौत हुई थी. इसके बाद भी अब मेरठ पुलिस ने इनका गैंग रजिस्टर्ड कर लिया है. हालांकि अकबर बंजारा और उसके भाई सलमान की गैंगचार्ट में मौत का भी जिक्र है. पुलिस ने माना है कि हाल फिलहाल इस गेंग की कमान अकबर बंजारा के भाई सलीम के हाथों में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details