मेरठः असम में पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुके दो लाख के इनामी कुख्यात गोतस्कर अकबर बंजारा के गैंग को अब मेरठ पुलिस ने रजिस्टर्ड कर लिया है. अकबर बंजारा की अवैध ढंग से अर्जित की गई अरबों रुपये की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है. इतना ही नहीं अकबर और उसके भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर की FIR भी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही 14ए के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कि बीते दिनों भी मेरठ में एक भूमाफिया यशपाल तोमर की अवैध तरीके से कमाई गयी संपत्ति पर भी पुलिस ने 14 A के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की थी. जबकि पूर्व में अकबर बंजारा की संपत्ति पर भी बुलडोजर चला था.
बता दें, कि असम पुलिस ने बीते कुछ महीने पहले मुठभेड़ में अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा और उसके भाई को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. दोनों भाइयों के ऊपर दो लाख रुपये का ईनाम भी था. पुलिस ने अब इस कुख्यात अपराधी का गैंग रजिस्टर्ड कर लिया है. पुलिस ने गैंग में उसके भाईयों को भी शामिल किया है. पुलिस ने गैंग लीडर अकबर बंजारा और उसके एक भाई सलमान को मृतक दिखाया है.
सूत्रों के अनुसार अकबर बंजारा की मौत के बाद गैंग की कमान अकबर के भाई सलीम बंजारा ने संभाल ली है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना फलावदा में दर्ज मुकदमे में अब शीघ्र ही पुलिस कोर्ट में आरोप पत्र पेश करेगी. वहीं, गैंग को रजिस्टर्ड करने के बाद अकबर बंजारा और उसके भाईयों पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पुलिस दर्ज करने की तैयारी में है. इसके बाद इस कुख्यात मृतक अपराधी की अवैध तरीके से कमाई अरबों रुपये की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी.