मेरठःशहर की आबोहवा दिनों-दिन खराब होती जा रही है. लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण मेरठ शहर को प्रदूषण विभाग ने रेड जोन की कैटेगरी में शामिल किया है. इस समय सुबह के समय धुंध छायी रहता है, जिसकी वजह से सुबह की सैर करने वालों को भी शुद्ध हवा नसीब नहीं हो पा रही है. वहीं प्रदूषण विभाग ने शहर में दो स्थानों पर कूड़ा जलाने वालों पर जुर्माना लगाने की संस्तुति की है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 दर्ज
शहर में वायु प्रदूषण न फैले इसके लिए कई विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बावजूद इसके शहर में वायु प्रदूषण सामान्य स्थिति में नहीं आ पा रहा है. बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 दर्ज किया गया, जो अति संवेदनशील श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वायु प्रदूषण की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. वहीं दूसरी ओर बुधवार को भी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अभियान चलाकर निरीक्षण किया. नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया गया, ताकि धूल न उड़े.