मेरठ: दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर से एक्यूआई में उछाल आया है. दिवाली की पूर्व संध्या पर जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 315 पर पहुंच गया. यह बेहद खराब स्थिति है. एक्यूआई में बढ़ोतरी ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. एक्यूआई में बढ़ोतरी होने से हवा खराब हो रही है.
दो दिन ही मिली राहत
नवंबर महीने में जिले का एक्यूआई 300 के पार ही चल रहा था. दो दिन बुधवार और बृहस्पतिवार को मेरठ जिले के एक्यूआई स्तर में गिरावट दर्ज की गई थी. इन दो दिनों में एक्यूआई 300 से नीचे रहा. इससे प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता ने भी राहत महसूस की थी. शुक्रवार को जिले के एक्यूआई में फिर से बढ़ोतरी हुई और वह 300 का सूचकांक पार कर गया.
पटाखों पर लग चुका है प्रतिबंध
दिवाली की पूर्व संध्या पर एक्यूआई में हुई बढ़ोतरी ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. मेरठ जिले में पटाखों पर प्रतिबंध लगने से माना जा रहा था कि एक्यूआई में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन इसमें दीवाली से ठीक एक दिन पहले हुई बढ़ोतरी चिंता का कारण बन गई है.
मेरठ जिले में तीन स्थानों पर एक्यूआई लेबल चेक किया जा रहा है. इनमें जयभीम नगर का एक्यूआई 376, गंगानगर का 255 व पल्लवपुरम का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया. जिले का औसत एक्यूआई 315 रहा.
तापमान में गिरावट, बारिश के भी आसार
मौसम में आ रहे बदलाव के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों ने 16 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना जतायी है. शुक्रवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वैज्ञानिक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए 16 नवंबर को हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा होगा.