उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एड्स पीड़ित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा - suicide

यूपी के मेरठ में एड्स पीड़ित व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामलें में पुलिस अभी कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है. शुरुआती जांच में मामला अभी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है.

पुलिस अधिकारी.

By

Published : Aug 13, 2019, 7:29 PM IST

मेरठ: जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एड्स पीड़ित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस वक्त हत्या या आत्महत्या कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
हत्या और आत्महत्या के बीच में उलझी पुलिस:मेरठ में एक एड्स पीड़ित व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है. घटना मेरठ की है. जहां एक व्यक्ति एड्स बीमारी से पीड़ित था. उसके परिवार की पहले ही मौत हो चुकी थी. जिस कारण वो पिछले काफी समय से तनाव में रहता था. घर के ऊपरी हिस्से में उसकी लाश बरामद होने से हड़कम्प मच गया. उसका गला और हाथ रेता गया था, जिससे ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या जैसा लगता है. फिर भी घटना के सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details