मेरठ:कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यूपी कैटेट का रिजल्ट घोषित कर दिया. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए हुई यूपी कैटेट का रिजल्ट घोषित हो चुका है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेरठ की सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में यूपी कैटेट का रिजल्ट घोषित किया.
12 और 13 अगस्त को प्रदेश में उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश 2021 का आयोजन हुआ था. परीक्षा में प्रदेश भर के करीब 18 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस वर्ष परीक्षा को मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि ने कराया था. यह परीक्षा 8 जिलों के 38 सेंटरों में हुई थी.
इस बार यूपी कैटेट कराने की जिम्मेदारी सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम को दी गई है. विवि के कुलसचिव डॉ. बीआर सिंह ने बताया कि परीक्षा मेरठ, बनारस, कानपुर, अयोध्या, आगरा, बरेली, लखनऊ, बांदा आदि जिलों में 28 केंद्रों पर आयोजित की गई. इस बार दो नए केंद्र बनाए गए थे.
जहां करीब 18 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. 12 अगस्त को परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक पाली में और 13 अगस्त को 9 बजे से 12 बजे तक और 3 से 5 बजे तक दो पालियो में आयोजित की गई. परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. मेरठ में शोभित विवि, बाईपास स्थित दा आर्यन पब्लिक स्कूल, रुड़की रोड स्थित कॉलेज ऑफ एप्लाइड एजुकेशन को केंद्र बनाया गया है.
स्नातक में विषयवार टॉपर
यूजी-पीसीबी
1. मुनीर अनवर, पीलीभीत
2. अनुराग श्रीवास्तव, बस्ती
3. दीप्ति शर्मा, मुज़फ्फरनगर
यूजी- पीसीएम
1. अर्पित चतुर्वेदी, कानपुर