उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 20 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में आगरा का व्यापारी गिरफ्तार - टैक्स चोरी मामले में एक गिरफ्तार

जीएसटी इंटेलिजेंस ने आगरा में फर्जी कंपनी बनाकर राजस्व को 20 करोड़ का चूना लगाने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. जीएसटी के अधिकारियों ने आरोपी आदित्य जैन को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इंटेलिजेंस ऑफिसर से बातचीत.
इंटेलिजेंस ऑफिसर से बातचीत.

By

Published : Aug 28, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 3:58 PM IST

मेरठ:आगरा में 20 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में आरोपी आदित्य जैन को मेरठ के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इंटेलिजेंस ऑफिसर से बातचीत.

बता दें, फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी करने के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस आगरा ने आदित्य जैन नाम के व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को मेरठ में स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है. स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दरअसल, जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने आगरा में आदित्य जैन की नेमिनाथ सेल्स कॉरपोरेशन, विद्या ऑटो पार्ट्स और आदित्य ऑटो एंड सोलर कंपनी की जांच की थी. प्रारंभिक जांच के दौरान ही कागजों में फर्जीवाड़ा सामने आ गया था, जिसके बाद जब छापेमारी की गई, तो मामला सामने आया.

आदित्य जैन जीएसटी के फर्जी बिलों का कारोबार करते हैं. बिना किसी खरीद-फरोख्त के स्टॉक रखते हैं. इनका धंधा करोड़ों में चल रहा था, इसमें से एक फर्म आदित्य ने अपनी पत्नी और एक बहन के नाम बना रखी है. इसके अलावा जिन फर्मों के लिए ये कारोबार करते हैं, वह भी अब जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार पर है. फिलहाल आदित्य जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Last Updated : Aug 28, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details