उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर शव बोरे में बंदकर तालाब में फेंका - मेरठ में तालाब में युवक का शव मिला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तालाब में एक युवक का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई और शव बोरे में बंदकर तालाब में फेंक दिया गया.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Mar 27, 2021, 8:12 PM IST

मेरठःजिले में एक युवक की हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया गया. शनिवार सुबह बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने बोरे में बंद लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

मेरठ

इसे भी पढ़ेंः रो-रोकर बोली गैंगरेप पीड़िता- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा

रंजिश में वारदात
मामला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र का है. यहां सुबह तालाब में एक बोरे में शव दिखा. यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर शिनाख्त अभिषेक के रूप में की. अभिषेक छात्र था. शव से अनुमान है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. माना जा रहा है कि किसी रंजिश की वजह से अभिषेक की हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को ठिकाने लगा दिया गया. इसके चलते शनिवार को गांव के तालाब में बोरी में बंद लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त हो गई है. हालांकि अभी तक हत्या की असल वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details