मेरठ: दिल्ली में हुए हिंसक बवाल को देखते हुए मेरठ पुलिस ने जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है. शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही बुधवार शाम को एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने स्वयं शहर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला.
एडीजी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च शहर के हापुड़ अड्डे चौराहे से शुरू हुआ जो बेगमपुल तक निकाला गया. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार के साथ एसएसपी मेरठ अजय साहनी के अलावा एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे. पैदल मार्च निकालते हुए एडीजी ने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल मार्च निकाला गया है. फिलहाल पूरे मेरठ जोन में शांति है. साथ ही कहा कि मेरठ जोन के सभी आठ जिलों में पुलिस मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है.