उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में हिंसक घटना के बाद मेरठ और भदोही में पुलिस ने किया पैदल मार्च - सीएए हिंसा को लेकर भहोदी पुलिस ने निकाला मार्च

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद भदोही और मेरठ में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पैदल मार्च निकाला. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.

etv bharat
पुलिस ने शहर में निकाला पैदल मार्च.

By

Published : Feb 26, 2020, 11:17 PM IST

मेरठ: दिल्ली में हुए हिंसक बवाल को देखते हुए मेरठ पुलिस ने जिले में ​कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है. शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही बुधवार शाम को एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने स्वयं शहर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला.

मेरठ में कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था

एडीजी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च शहर के हापुड़ अड्डे चौराहे से शुरू हुआ जो बेगमपुल तक निकाला गया. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार के साथ एसएसपी मेरठ अजय साहनी के अलावा एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे. पैदल मार्च निकालते हुए एडीजी ने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल मार्च निकाला गया है. फिलहाल पूरे मेरठ जोन में शांति है. साथ ही कहा कि मेरठ जोन के सभी आठ जिलों में पुलिस मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, प्रमुख चौराहों पर फोर्स तैनात

भदोही: दिल्ली में सीएए के विरोध में हो रहे हिंसक झड़प के बाद भदोही में पुलिस हाई अलर्ट पर है. सीएए पर हो रहे विरोध और आगामी त्यौहारों को लेकर भदोही पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रही है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ भदोही शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

भदोही में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

आपको बता दें कि बीते 20 दिसंबर को भदोही में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान जमकर उपद्रव हुआ था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. वहीं अब जिस तरह से कई जगहों पर उपद्रव के मामले सामने आये हैं उसको लेकर भदोही पुलिस काफी सतर्क दिखाई दे रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details