मेरठ :हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सियासी दलों की निगाहें अब लोकसभा चुनाव पर हैं. यूपी की सियासत में पश्चिमी यूपी में लोकदल की सक्रियता अचानक से बढ़ गई है. इसकी चर्चाएं भी होनी शुरू हो गईं हैं. वेस्ट यूपी में किसानों की पार्टी के तौर पर स्थापित रालोद के गढ़ में लोकदल की इस सक्रियता के कई मायने भी निकाले जाने लगे हैं. क्या है इसका कारण, लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने क्या रणनीति बना रखी है, इन सवालों ने नई बहस छेड़ दी है.
लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है. तमाम दल अपने-अपने स्तर से अपनी-अपनी पावर बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकदल सक्रिय दिखाई दे रहा है. आमतौर पर यूपी वेस्ट में राष्ट्रीय लोकदल की पैठ किसानों में मानी जाती है, लेकिन ऐसे में अब लोकदल की सक्रियता भी यहां दिखने लगी है. राष्ट्रीय लोकदल और लोकदल दोनों ही पार्टियां अलग हैं. पिछले माह से वेस्ट यूपी की राजनीति का केंद्रबिंदु माने जाने वाले मेरठ में सड़कों पर लोकदल के होर्डिंग लगाए गए हैं. प्रमुख चौक चौराहों पर भी लोकदल के चुनाव चिन्ह (आगे बैल पीछे किसान) को दर्शाते हुए झंडे लगाए गए. एक कार्यक्रम भी हुआ. इसमें पार्टी के कई नेता शामिल हुए. इतना ही नहीं कुछ नए चेहरों को भी बड़े-बड़े पदों पर इस दल में जिम्मेदारी मिली.
कभी रहे थे रालोद में अब लोकदल दे रही पद :कभी रालोद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले कुछ नेताओं ने भी लोकदल में जाकर सभी को हैरान कर दिया है. लोकदल के पश्चिमी यूपी के प्रभारी बनाए गए गजेंद्र सिंह नीलकंठ कहते हैं कि लोकदल किसानों, कामगारों के हितों के लिए जनता के बीच जाएगी और उन्हीं के लिए पार्टी अब सक्रिय होकर प्रदेशभर में एक्टिव हो रही है. वह कहते हैं कि लोकदल पुरानी पार्टी है. चौधरी चरण सिंह ने जो सपना देखा था कि हिन्दुस्तान की समृद्धि का रास्ता खेत और खलियानों से होकर जाता है, किसान की एक नजर खेत में होनी चाहिए और एक नजर दिल्ली पर होनी चाहिए. उसी सपने को साकार करने के लिए लोकदल का प्रदेश भर में विस्तार किया जा रहा है. प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर पार्टी चल रही है.
लोकदल इन मुद्दों को उठा रही :लोकदल नेता गजेंद्र सिंह नीलकंठ बताते हैं कि लोकदल की मुख्यतः तीन मांगें हैं. एमएसपी नहीं तो वोट नहीं, किसानों का गन्ना मिल पर पहुंचते ही हाथोंहाथ पेमेंट होना चाहिए, किसान जब ट्रैक्टर लेने जाते हैं तो जमीन गिरवी रखी जाती है, पार्टी इसके विरोध में है. बकौल गजेंद्र पार्टी पुरानी है. चौधरी चरण सिंह के हम फॉलोअर हैं. पार्टी तेजी से विस्तार कर रही है. किसानों के सम्मान में लोकदल मैदान में आई है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोकदल की सक्रियता पर तंज कसते नजर आए. कहा कि रालोद सदैव किसान, वंचित बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर सक्रिय रही है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हर वर्ग के मुद्दों पर सवाल उठाने का काम किया है. हम तो एक ही लोकदल को जानते हैं, वह है राष्ट्रीय लोकदल.
रालोद नेताओं का दावा, लोकदल से नहीं पड़ेगा कोई फर्क :रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ कहते हैं कि देश के पीएम रहे चौधरी चरण सिंह के द्वारा लोकदल की स्थापना की थी. षड्यंत्र के तहत उस पार्टी के मुखिया कोई और हो गए. उस लोकदल को लोकदल सुनील सिंह कह सकते हैं. सुनील सिंह शिक्षा उद्यमी हैं. उन्होंने लोगों को मुफ्त शिक्षा देने का काम तो किया नहीं है. वह कहते हैं कि जब हम भारतीय जनता पार्टी से नहीं घबराए तो इनसे क्या फर्क पड़ेगा. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सादाब रिजवी कहते हैं कि लोकदल और राष्ट्रीय लोकदल का शाब्दिक अर्थ अलग-अलग समझ सकते हैं. लोकदल को खासतौर पर वेस्ट यूपी में लोग चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी से जोड़कर मानकर चलते हैं. काफी समय से सुनील सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लोकदल की कोई पहचान नहीं है. वेस्ट यूपी में लोग लोकदल का नाम सुनते हैं तो उनके जेहन में सिर्फ अजित सिंह, जयंत चौधरी आते हैं.