उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन - एसएसपी कार्यालय

अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए थानाध्यक्ष और एक सिपाही पर कार्रवाई की मांग की. अधिवक्ताओं का आरोप है कि खरखौदा थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने उनके साथी वकील के साथ अभद्रता की है.

अधिवक्ता

By

Published : Mar 15, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 12:47 PM IST

मेरठ : अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का आरोप है कि खरखौदा थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने उनके साथी वकील के साथ अभद्रता की है. इस दौरान वकीलों ने आरोपी सिपाही पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ खरखौदा के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की है.

एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते अधिवक्ता.

पश्चिम उत्तर प्रदेश वकील एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी सरताज ने बताया कि बीते गुरुवार को खरखौदा पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए शास्त्री नगर के एल ब्लॉक पहुंची थी. जब पीड़ित वकील ने पूरा मामला जानने की कोशिश की तो आरोपी को पकड़ने आए सिपाही ने वकील के साथ अभद्रता की.

एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 16, 2019, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details