उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, ढाबा मालिक की गिरफ्तारी की मांग - कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन

यूपी के मथुरा में अधिवक्ताआओं ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का आरोप है कि 2 फरवरी को अधिवक्ता के साथ ढाबा मालिक की मारपीट के मामले में पुलिस ने अभी तक ढाबा मालिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

etv bharat
प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता.

By

Published : Feb 14, 2020, 4:50 PM IST

मथुराः जनपद के छाता तहसील में 2 फरवरी को अधिवक्ता के साथ ढाबा मालिक की मारपीट के मामले में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस लाइन के गेट पर ताला बंद कर दिया. अधिवक्ताओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता.

फरवरी को छाता तहसील में अधिवक्ता के साथ ढाबा मालिक की, खाना खाने के दौरान कहासुनी हो गई थी. कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. अधिवक्ता ने ढाबा मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन ढाबा मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इससे नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस लाइन के गेट पर ताला लगा दिया.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: कफील खान पर लगी रासुका, जमानत खारिज

अधिवक्ता रमेश चंद ने बताया छाता तहसील में अधिवक्ता के साथ 2 फरवरी को मारपीट की गई. आरोपियों के खिलाफ छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन छाता प्रभारी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसको लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन अधिवक्ताओं द्वारा किया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं ने अपने साथी के साथ हुई मारपीट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. बाद में समझा-बुझाकर अधिवक्ताओं को शांत करा दिया गया. वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए छाता कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details