मेरठ :अधिवक्ताओं से बदसलूकी, मारपीट और गालीगलौज करने के मामले में पेशी पर लाए गए आरोपी को मंगलवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने पीट दिया. पेशी पर आए आरोपी को पिटता देख कचहरी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह वकीलों के चुंगल से बचाया. पेशी पर आए आरोपी की कचहरी परिसर में हुई पिटाई का लोगों ने वीडियो भी बना लिया.
सीओ सिविल लाइंस देवेश सिंह ने बताया कि एक आरोपी सोमिल उर्फ चीनू को आज कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. चीनू के साथ उसकी साथी महिला अधिवक्ता दीप्ति चौधरी को भी कोर्ट में लाया गया था. सोमिल उर्फ चीनू और उसकी साथी अधिवक्ता दीप्ति चौधरी अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में भी आरोपी हैं. आज जब आरोपी चीनू को कोर्ट लाया गया तो अधिवक्ताओं ने उसके साथ हाथापाई की. अधिवक्ता दीप्ति चौधरी और उसके साथी चीनू पर अधिवक्ता अरविंद सिंह के चैंबर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में महिला अधिवक्ता दीप्ति चौधरी व चीनू को जेल भेजा जा रहा है.