उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चैंबर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को वकीलों ने कचहरी परिसर में धुना - assault on lawyers

अधिवक्ताओं से बदसलूकी, मारपीट और गालीगलौज करने के मामले में पेशी पर लाए गए आरोपी को मंगलवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने पीट दिया. आरोपी ने बीते दिनों अधिवक्ता अरविंद सिंह के चेंबर में घुसकर मारपीट की थी.

चैंबर में घुसकर मारपीट
चैंबर में घुसकर मारपीट

By

Published : Aug 30, 2022, 11:13 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:55 PM IST

मेरठ :अधिवक्ताओं से बदसलूकी, मारपीट और गालीगलौज करने के मामले में पेशी पर लाए गए आरोपी को मंगलवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने पीट दिया. पेशी पर आए आरोपी को पिटता देख कचहरी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह वकीलों के चुंगल से बचाया. पेशी पर आए आरोपी की कचहरी परिसर में हुई पिटाई का लोगों ने वीडियो भी बना लिया.

सीओ सिविल लाइंस देवेश सिंह ने बताया कि एक आरोपी सोमिल उर्फ चीनू को आज कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. चीनू के साथ उसकी साथी महिला अधिवक्ता दीप्ति चौधरी को भी कोर्ट में लाया गया था. सोमिल उर्फ चीनू और उसकी साथी अधिवक्ता दीप्ति चौधरी अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में भी आरोपी हैं. आज जब आरोपी चीनू को कोर्ट लाया गया तो अधिवक्ताओं ने उसके साथ हाथापाई की. अधिवक्ता दीप्ति चौधरी और उसके साथी चीनू पर अधिवक्ता अरविंद सिंह के चैंबर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में महिला अधिवक्ता दीप्ति चौधरी व चीनू को जेल भेजा जा रहा है.

ये है मामला
मेरठ के कचहरी परिसर में बीते दिनों अधिवक्ता अरविंद सिंह के चेंबर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी. अधिवक्ता अरविंद सिंह ने अधिवक्ता दीप्ति चौधरी और उसके साथी सोमिल उर्फ चीनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. अरविंद सिंह ने आरोप लगाया था कि 18 अगस्त को उनके चेंबर में अधिवक्ता दीप्ति चौधरी आईं थीं. उन्होंने उसे चेंबर से जाने को कह दिया था. इसी बात से नाराज होकर दीप्ति चौधरी ने अपने साथी सोमिल उर्फ चीनू के साथ मिलकर अरविंद सिंह की कनपटी पर तमंचा ताना और पिटाई की. दीप्ति और उसके साथी ने अधिवक्ता अरविंद का गला दबाने का भी प्रयास किया था. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर आरोपी अधिवक्ता दीप्ति चौधरी और उसके साथी सोमिल उर्फ चीनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में आज धिवक्ता दीप्ति चौधरी और उसके साथी सोमिल कोर्ट में आए थे.

इसे पढ़ें- पति ने पत्नी को हंसिया से काटा, शव पानी में फेंक पहुंचा थाने

Last Updated : Aug 31, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details