मेरठः अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण के बाद शुरू हुआ वकीलों का आंदोलन अब आक्रामक रूप लेने लगा है. शनिवार को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की कलेक्ट्रेट में मौजूदगी की सूचना के बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वकीलों ने बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष को दौड़ा लिया. बाद में वकीलों ने प्रभारी मंत्री को अपना मांगपत्र सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई.
विकास भवन के बाहर हंगामा
दरअसल, प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को कलेक्ट्रेट के विकास भवन में जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. मंत्री के मौजूदगी की जानकारी मिलते ही मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने विकास भवन के बाहर हंगामा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने विकास भवन का गेट बंद कर दिया, जिसके बाद वकील नारेबाजी करते हुए विकास भवन के गेट पर धरना देने लगे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी बैठक में शामिल होने पहुंचे तो वकीलों ने हंगामा करते हुए उन्हें दौड़ा लिया.