उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन-3 में सख्ती का दिखा असर, सड़कों पर सन्नाटा - मेरठ में लॉकडाउन-3

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लॉकडाउन-3 के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. प्रशासन सख्ती से लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रहा है. इस दौरान आवश्यक दुकानें छोड़कर बाकि सब दुकानें बंद दिखीं.

लॉकडाउन-3 को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
लॉकडाउन-3 को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : May 14, 2020, 6:32 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. जनपद में गुरुवार की सुबह लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया. जिलाधिकारी, एसएसपी, नोडल अधिकारी के साथ एडीजी मेरठ जोन ने भी शहर की स्थिति का जायजा लिया.

लॉकडाउन-3 के दौरान सड़कों पसरा रहा सन्नाटा

इस सम्पूर्ण लॉकडाउन में सुबह के समय केवल दूध और दवा की दुकानें 10 बजे तक खुली रहीं. जनपद में प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया. प्रशासन ने दूध और मेडिकल स्टोर को छोड़ अन्य सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद करा दिया.

लॉकडाउन-3 को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किसी को भी सड़कों पर आने की अनुमति नहीं थी. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि कोरोना वायरस के चेन तोड़ना बहुत जरूरी है. इसमें जिले के हर व्यक्ति का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details