मेरठ:सड़कों पर हर शुक्रवार को पढ़ी जाने वाली नमाज पर जिले के एसएसपी ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिसको लेकर गुरुवार को शहर काजी ने एसएसपी से मुलाकात की. एसएसपी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि अब से जुमे की नमाज सड़क पर अदा करने पर प्रतिबंध है. एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि नियम संगत कोई कार्य किया गया तो उस पर कार्रवाई भी होगी.
ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क
- ईद की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय और धर्मगुरुओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
- नायब शहर काजी जैनुस साजिदीन ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से भेंट की.
- एसएसपी ने ईद की नमाज को लेकर शहर काजी को आश्वस्त किया है.
- ईद की नमाज पूर्व की भांति सुरक्षा-व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराई जाएगी.
- मुस्लिम समुदाय में इस फरमान को लेकर असंतुष्टि का भाव नजर आ रहा है.