मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC के विरोध में हिंसा के मामले पर एडीजी जोन प्रशांत कुमार का बयान आया है. प्रशांत कुमार की मानें तो अब मेरठ जोन के हालात सामान्य हैं. पूरे जोन में 12 कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही सेक्टर और जोनल स्कीम लागू कर दी गई है ताकि कोई उपद्रवी हिंसा न भड़का सके.
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेट बनाई गई है और 24 घंटे हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस की गश्त जारी है. वहीं हिंसा के दौरान दर्ज मुकदमों की जांच एसआईटी गठित करके की जाएगी ताकि कोई भी निर्दोष पुलिस कार्रवाई की जद में न आ सके.