उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा का निरीक्षण करने निकले ADG प्रशांत कुमार - monitoring of kanwar yatra by helicopter in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को सहारनपुर मंडल के ऊपर कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया. पांच दिन तक जोन में हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्ग की हवाई निगरानी होगी.

एडीजी जोन प्रशांत कुमार.

By

Published : Jul 26, 2019, 9:32 PM IST

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने की कमान खुद एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने संभाली है. इस कड़ी में मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार, एसपी ट्रैफिक समेत कई अन्य अधिकारी हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए. हेलीकॉप्टर के जरिए शुक्रवार को सहारनपुर मंडल के ऊपर हवाई सर्वेक्षण किया गया.

हवाई निरीक्षण के लिए रवाना हुए एडीजी जोन प्रशांत कुमार.

दरअसल, कांवड़ यात्रा पर हवाई निगरानी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर भेजा है. निगरानी के दौरान कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा भी होगी. पांच दिन तक जोन में हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्ग की हवाई निगरानी होगी.

एडीजी की माने तो पांच दिन के लिए यह हेलीकॉप्टर मेरठ कैंप में ही रहेगा. इस हेलीकॉप्टर के जरिए पूरी कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जाएगी. पिछले साल करीब साढ़े तीन सौ करोड़ कांवड़िये उत्तराखंड से जल लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती से गुजरे थे. इस बार यह संख्या और भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details