मेरठ: एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने मंगलवार को शहर के पुलिस थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी जागरूक रहें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए. एडीजी ने शहर के थानों में पीपीई किट भी बांटी ताकि पुलिसकर्मी अधिक मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर सकें.
एडीजी ने बताया कि मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इसके लिए उन्हें सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश दिये गए हैं. थाना सदर बाजार में एक पत्थरबाज पकड़ा गया था, जिसकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव आई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर थाने के दो दारोगा, दो सिपाही और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को क्वारेंटाइन किया गया है.