उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एडीजी प्रशांत कुमार ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण - एडीजी ने किया थानों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एडीजी ने सभी पुलिस थानों का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को पीपीई किट बांटी ताकि वे सुरक्षा के साथ ड्यूटी कर सकें.

adg  will give ppe kit
एडीजी ने पुलिसकर्मियों को देंगे पीपीई किट

By

Published : Apr 14, 2020, 2:00 PM IST

मेरठ: एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने मंगलवार को शहर के पुलिस थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी जागरूक रहें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए. एडीजी ने शहर के थानों में पीपीई किट भी बांटी ताकि पुलिसकर्मी अधिक मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर सकें.

एडीजी ने बताया कि मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इसके लिए उन्हें सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश दिये गए हैं. थाना सदर बाजार में एक पत्थरबाज पकड़ा गया था, जिसकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव आई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर थाने के दो दारोगा, दो सिपाही और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को क्वारेंटाइन किया गया है.

थानों के लिए पीपीई किट आई हैं उन्हें उन स्थानों पर दिया जाएगा जहां कोरोना पॉजिटिव का खतरा अधिक है. इन्हें पहनकर पुलिसकर्मी और अधिक सर्तकता के साथ डयूटी कर सकेंगे.

लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जिले में दिशा निर्देश के अनुसार सख्ती से पालन कराया जाएगा. पूरे जोन में पुलिस अलर्ट है. लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. 20 अप्रैल के बाद जहां स्थिति अनुकूल मिलेगी वहां कुछ शर्तों के साथ जो भी गाइडलाइन आएगी उसके अनुसार ​छूट दी जाएगी.
-प्रशांत कुमार, एडीजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details