मेरठ:जिलाधिकारी, एडीजी और एसएसपी ने जरूरतमंदों को मेरठ में भोजन का वितरण किया. कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते जनपद में कोई भूखा ना सोए. इसके प्रशासनिक स्तर पर सराहनीय और सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर झोपड़ी में रहने वाले और अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया.
जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को दिए खाने के पैकेट
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि जनपद में कोई भी भूखा नहीं सोएगा. विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहायता से जनपद में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को निशुल्क कच्चे राशन का वितरण किया जा रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन आमजन के स्वास्थ्य, दीर्घ जीवन के लिए किया गया है.