उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्ट्रेस तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान का है मेरठ कनेक्शन, 10 साल पहले मुंबई बस गया था परिवार - शीजान मोहम्मद खान

अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल की लीड एक्ट्रेस और मॉडल तुनिषा शर्मा आत्महत्या में आरोपी शीजान मोहम्मद खान का मेरठ से गहरा नाता है (Sheezan Mohd Khan Meerut connection). परिवार के मुश्किल दौर में शीजान टिफिन बांटने का काम करता था.

एक्टर शीजान मोहम्मद खान
एक्टर शीजान मोहम्मद खान

By

Published : Dec 28, 2022, 5:33 PM IST

मेरठःअलीबाबा दास्तान ए काबुल शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Actress Tunisha sharma) के आत्महत्या के मामले में आरोपी शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohd Khan) से पूछताछ चल रही है. मुंबई के वसई कोर्ट ने 24 दिसंबर को शीजान मोहम्मद खान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था. जो बुधवार को खत्म हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं, शीजान मोहम्मद खान का मेरठ से भी गहरा नाता है. शीजान मूल रूप से यूपी के मेरठ के ही रहने वाला है. उसका जन्म मेरठ के शकूर नगर लिसाड़ी गेट में ही हुआ था. बीते एक दशक से शीजान और उसका परिवार मुंबई में रह रहा है.

छोटे भाई के साथ शीजान खान

शीजान की दो बहन और एक भाई है. शीजान की दोनों बहने फलक नाज और शफक नाज भी टीवी की दुनिया कि चर्चित कलाकर हैं. फलक और शफक कई चर्चित टीवी शो में काम कर चुकी हैं. वहीं, परिवार के मुश्किल दौर में शीजान टिफिन बांटने का काम भी करता था. शीजान की मां एक सिंगल पैरेंट है जिन्होंने अपने मायके की मदद से इनकी परवरिश की. शीजान के ननिहाल के लोग अभी भी मेरठ में रहते हैं. एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले में शीजान पर लगे आरोपों से ननिहाल के लोग काफी दुखी है. शीजान की बहन फलक की भी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के साथ दोस्ती थी.

शीजान की बहन शफक नाज (Actress shafak naaz) महाभारत, चिड़ियाघर, गुम है किसी के प्यार में जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं. जबकि शीजान की दूसरी बहन फलक नाज (Actress Falaq Naaz)ससुराल सिमर का, देवों के देव महादेव, महाकाली, विश, अमृत सितारा, राम सिया के लवकुश जैसे चर्चित टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. दोनों बहनों ने मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्ववविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वहीं जिले के परतापुर बाईपास रोड पर बने इंडियन फिल्म टेलिविजन इंस्टीट्यूट से उन्होंने डांस और अभिनय की बारिकियों को सीखा.

शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपःबता दें कि बीते शनिवार (24 दिसंबर) को मुंबई में 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने फांसी लगा शव मिला था. तुनिशा 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में मुख्य भूमिका निभा रही थी. सेट के लोगों ने आनन-फानन तुनिशा को लेकर अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने तुनिशा को मृत घोषित कर दिया. चर्चा है कि तुनिशा और शीजान खान का रिलेशनशिप में था. तुनिशा की मौत से करीब 15 दिन पहले शीजान ने ब्रेकअप कर लिया था. जिसके बाद तुनिशा ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ेंःTunisha Sharma Last Rites तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार देख बेहोश हुईं मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details