अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध से ईटीवी भारत संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की खास बातचीत. मेरठ: रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम ताज हासिल करने से चूक गईं. इसके बाद उनके पिता गौतमबुद्ध बिग बॉस को लेकर बड़ी बात कही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि बिग बॉस और सलमान खान उनकी बेटी की लोकप्रियता से डरे हुए थे. उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनकी बेटी को शो से बाहर निकाल पाते. इसलिए शो में सनी देओल को बुलाया गया. सनी देओल ने उनकी बेटी को निकाला है.
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने मुंबई से मेरठ लौटकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनकी बेटी ने जिस तरह से पूरे देश का मनोरंजन किया, उतना किसी कंटेंस्टेंट ने नहीं किया. उनकी बेटी ने वहां सभी का दिल जीत लिया. उनकी बेटी को शील्ड भले ही न मिली हो, लेकिन उनकी बेटी ने वहां सबका दिल जीता और अपनी छाप भी छोड़ी है, उनको पूरे देश से प्यार मिला है.
सलमान और बिगबॉस का बस का नहीं था उनकी बेटी को निकाल पाना :अर्चना के पिता ने कहा कि उस शो में देश की जनता ने उन्हें चौथे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया, यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है. भले ही शील्ड न ला पाई हों लेकिन अपने चाहने वालों के लिए तो उनकी बेटी ने शील्ड ला दी. उनकी बेटी को रियलिटी शो से निकालना बिग बॉस या फिर सलमान खान के बस में नहीं था. इसीलिए सनी देओल को उन्हें बुलाना पड़ गया.
रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम सनी देओल ने शो में हैंडपंप उखड़वा कर किया था अर्चना गौतम को नॉमिनेट:अर्चना के पिता ने कहा कि सनी देओल ने हैंडपंप उखड़वा कर उनकी बेटी को शो से निकलवाया. हमारे लिए तो सबसे बड़ी बात यही है कि बिग बॉस से उनकी बेटी को बाहर निकालने के लिए ढाई किलो के हाथ को लाना पड़ गया. सनी देओल ने शो में हैंडपंप उखड़वा कर अर्चना गौतम को नॉमिनेट किया था. सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी फिल्म गदर-2 का प्रमोशन करने शो में पहुंचे थे. बिग बॉस उनकी बेटी से डर गया था कि यह तो पांच किलो के हाथ की तरह हैवी हो गई है, इसलिए सनी देओल को उन्हें बुलाना पड़ गया.
रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम अर्चना ने शो से बहुत कुछ सीखा :अभिनेत्री के पिता गौतमबुद्ध ने कहा कि सलमान खान से उनकी बात भी हुई थी. अर्चना को सलमान खान ने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए समझाया है. उनकी बेटी की अभी उम्र भी सीखने की है और उनकी बेटी ने इस रियलिटी शो में रहकर बहुत कुछ सीखा है.
अर्चना बनना चाहती है एमपी:अभिनेत्री के पिता गौतमबुद्ध ने कहा कि सनी देओल से भी कहना चाहते हैं कि भाई आप भी एमपी हैं, इसे (अर्चना गौतम को) भी एमपी बनना है. आप भाजपा से हैं और उनकी बेटी कांग्रेस से है. उसे भी भविष्य में एमपी बनना है. हो सकता है कि आने वाले समय में कहीं आप दोनों का आमना सामना न हो जाए ऐसा होता है तो हाथ पांच किलो के हो जाएंगे.
रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम साउथ फिल्म इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड के कई प्रोजेक्स हैं अर्चना के पास:अर्चना अगले कुछ दिनों में मेरठ आएंगी और सभी का आभार जताएंगी. बेटी के करियर को लेकर पिता ने कहा कि साउथ के अलग अलग तीन से चार प्रोजेक्ट अभी उसके पास हैं. सबसे पहले उन्हें पूरा करना है. इसके अलावा बॉलीवुड में भी दो फिल्में उनके पास हैं. अभिनेता अरबाज खान के साथ भी एक फिल्म वह कर रही हैं. उनकी बेटी अब लगातार व्यस्त रहने वाली है.
रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम जानिए कौन हैं अर्चना गौतम:अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य भी आजमा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 27 वर्ष की अर्चना गौतम बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्म भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं. 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी जीता था. अपनी बोल्ड छवि से उनके फॉलोवर्स की भी संख्या काफी है. बिग बॉस कार्यक्रम में शामिल होकर इस अभिनेत्री ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
ये भी पढ़ेंः सलमान खुर्शीद ने CM Yogi से मांगी माफी, High Court में मुकदमा समाप्त