उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल 2024 के पहले दिन मीट माफिया याकूब कुरैशी पर बड़ी कार्रवाई, 31 करोड़ संपत्ति कुर्क

Yakub Qureshi Property Seized: याकूब कुरैशी अपने दोनों बेटों के साथ फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. कुर्क की गई संपत्ति याकूब कुरैशी और उनके परिजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 7:41 PM IST

मेरठ: बसपा सरकार में मंत्री रहे और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी की अवैध तरीके से बनाई संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. नए साल 2024 के पहले दिन मीट माफिया याकूब कुरैशी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. याकूब की 31 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है. कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई. याकूब कुरैशी और उनके परिजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की है.

याकूब कुरैशी अपने दोनों बेटों के साथ फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर याकूब कुरैशी निवासी 1113 मस्जिद तेलीयान सराय बहलीम सोहराबगेट थाना कोतवाली गिरोह का सरगना है. इस मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लॉक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा, मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा भी आरोपी हैं. इन सभी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

ये संपत्ति की गई कुर्क

  • माई सिटी हास्पिटल भवन संख्या-72 मौहल्ला भवानी नगर वार्ड नंबर-73 नौचंदी मेरठ। (भूखंड क्षेत्रफल-1500).
  • इंद्रप्रस्थ एजूकेशनल एंड कलचरल सोसायटी 35 शिवाजी रोड सेक्टर-7 शास्त्रीनगर मेरठ। (भूखंड क्षेत्रफल-3265.35 वर्ग मीटर).
  • मैसर्स अल फहीम मीटैक्स प्राईवेट लिमिटेड ढिलौला मेरठ फैक्ट्री। भूखंड संख्या-32 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-07 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर).
  • इमरान कुरेशी के नाम संपत्ति, सराय बहलीम स्थित मकान, भूखंड संख्या-101ए/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-213.60 वर्ग मीटर).
  • हाजी याकूब कुरैशी की पुत्री 13 वर्षीय अलीशा के नाम संपत्ति, भूखंड संख्या-34/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर).

कुर्क की गई गाड़ी

  • वाहन संख्या- यूपी 15सीयू-0005, वाहन स्वामी- अलफहीम मीटैक्स, वाहन-इनोवा क्रिस्टा.
  • वाहन संख्या-यूपी-15सीडब्लू-7771, वाहन स्वामी- याकूब कुरैशी.

ये भी पढ़ेंः बैग से मिली 2 करोड़ की विदेशी करेंसी, बिहार से लखनऊ लेकर आ रहा था शख्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details