मेरठ: बसपा सरकार में मंत्री रहे और मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी की अवैध तरीके से बनाई संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. नए साल 2024 के पहले दिन मीट माफिया याकूब कुरैशी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. याकूब की 31 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है. कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई. याकूब कुरैशी और उनके परिजनों व कर्मचारियों के नाम खरीदी गई 31 करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की है.
याकूब कुरैशी अपने दोनों बेटों के साथ फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर याकूब कुरैशी निवासी 1113 मस्जिद तेलीयान सराय बहलीम सोहराबगेट थाना कोतवाली गिरोह का सरगना है. इस मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम उर्फ समजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा के अलावा उनके कर्मचारी मोहित त्यागी निवासी के-ब्लॉक शास्त्री नगर, फैजाब निवासी घोसीपुर थाना खरखौदा, मुजीब निवासी नरहेड़ा थाना खरखौदा भी आरोपी हैं. इन सभी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.