उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवनीश अवस्थी ने मेरठ में देखी दिल्ली हरिद्वार कांवड़ मार्ग की हालत - कांवड़ यात्रा

दिल्ली -हरिद्वार कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों का जत्था दिखने लगा है. गुरुवार को प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव (एसीएस) गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने मेरठ औऱ सहारनपुर मण्डल के अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की.

एसीएस होम अवनीश अवस्थी
एसीएस होम अवनीश अवस्थी

By

Published : Jul 15, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 2:16 PM IST

मेरठ :सावन आते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. गुरुवार को एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस गुरुवार को मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर पहुंचे. इन अधिकारियों ने कावड़ मेले को लेकर जायजा लिया.उन्होंने औघड़नाथ मंदिर में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विद्युत विभाग ,पीडब्ल्यूडी सभी विभाग पी डब्ल्यू डी विभाग ,रोडवेज विभाग उसके साथ साथ एनएचएआई, सिंचाई विभाग और वन विभाग के अफसर मौजूद रहे.

अधिकारियों के साथ मीटिंग करते अपर प्रमुख सचिव और डीजीपी

कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुचे एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी (उत्तर प्रदेश) ने पूरे कांवड़ मार्ग का भी निरीक्षण किया और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए. कांवड़ मार्ग परअव्यवस्था और गंदगी पर एसीएस अवनीश अवस्थी भड़क गए. एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि कोविड के कारण 2 साल बाद कावड़ यात्रा हो रही है. इस बार की यात्रा में काफी श्रद्धालु उमड़ेंगे, इसलिए सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है.

अवनीश अवस्थी ने यह भी कहा कि कावड़ मार्ग पर बिजली और स्वास्थ्य चिकित्सा की व्यवस्था रखी जाए. उन्होंने कहा कि इस बार कावड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से भी पुष्प वर्षा होगी. उन्होंने भरोसा दिया कि महिला कावड़ियों के लिए भी विशेष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसीएस ने कावड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि डीजे का साउंड सीमित किया जाए ताकि किसी को परेशानी ना हो. डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुरक्षा को लेकर जो भी कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा. डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ जोन का कोई ऐसा क्षेत्र या इलाका नहीं छोड़ा है जहां पुलिस की व्यवस्था न हो,उन्होंने बताया कि रूठ डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है.

पढ़ें : सावन मास आज से शुरू, पुष्प वर्षा करके कांवड़ियों का किया जाएगा स्वागत

Last Updated : Jul 15, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details