मेरठ : जिले के मवाना में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ शुक्रवार की रात में हुई है. पुलिस का दावा है कि बदमाश ने पांच दिन पहले स्क्रैप व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. बदमाश ने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं दी तो गोली मार दी जायेगी.
6 दिसम्बर को आई थी काॅल :पुलिस के मुताबिक, मवाना के आटोरा रोड निवासी हाजी इकबाल का चेन्नई में स्क्रैप व होटल का कारोबार है. इकबाल को 6 दिसम्बर को उसके पास फोन पर एक काॅल आया था, जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, और धमकी भी दी गई थी कि अगर रंगदारी के पैसे नहीं मिले तो उसको और बेटे को जान से मार दिया जाएगा. इकबाल ने 18 दिसम्बर को पुलिस से इसकी शिकायत की और अज्ञात के नाम पर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी.
फरार आरोपियों से मुठभेड़ :पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि इकबाल के चचेरे भाई मवाना निवासी आसिफ ने यह सब किया है. रंगदारी की योजना उसके भाई ने ही बनाई थी. पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शुक्रवार देर रात सर्विलांस टीम और मवाना पुलिस टीम की फरार आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश फहीम पुत्र खुर्शीद निवासी सठला घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मुजम्मिल अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश के लिये छापेमारी कर रही है, वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है.