उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में सरेंडर करने SSP ऑफिस पहुंचा इनामी, कहा- साहब मुझे जेल भेज दो - meerut police

यूपी के मेरठ में एनकाउंटर के खौफ से 25 हजार का इनामी शादाब सरेंडर करने पहुंचा. दरअसल शादाब चिन्नू हत्याकांड मामले में फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.

एनकाउंटर का खौफ, SSP ऑफिस सरेंडर करने पहुंचा इनामी

By

Published : Oct 9, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:36 PM IST

मेरठ: जिले में लगातार हो रहे एनकाउंटर से बदमाशों के अंदर खौफ का माहौल है. इसका ताजा उदाहण तब देखने को मिला जब बुधवार को 25000 का इनामी शादाब सरेंडर करने एसएसपी ऑफिस पहुंचा. दरअसल शादाब चिन्नू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.

सरेंडर करने SSP ऑफिस पहुंचा इनामी.

पढ़ें: मेरठ पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, विदेशों में सप्लाई करते थे प्रतिबंधित पशु का मांस

  • 25000 का इनामी शादाब एसएसपी ऑफिस सरेंडर करने पहुंचा.
  • थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला
  • चिन्नू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है शादाब.
  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
  • एक लाख का इनामी रहा चुका जुबेर का भाई है शादाब.

दरअसल कुछ दिनों पहले चिन्नू नाम के हिस्ट्रीशीटर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें शादाब हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. पुलिस ने आरोपी पर 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था, जिसके बाद से पुलिस लगातार फरार बदमाश की तलाश कर रही थी.

ये लिसाड़ी गेट का शादाब नाम का अभियुक्त है. काफी दिन से पुलिस को इसकी तलाश थी और अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम था. अभियुक्त कह रहा है कि मुझे जेल भेज दिया जाए.
अजय साहनी, एसएसपी

Last Updated : Oct 9, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details