मेरठ: जिले में लगातार हो रहे एनकाउंटर से बदमाशों के अंदर खौफ का माहौल है. इसका ताजा उदाहण तब देखने को मिला जब बुधवार को 25000 का इनामी शादाब सरेंडर करने एसएसपी ऑफिस पहुंचा. दरअसल शादाब चिन्नू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.
पढ़ें: मेरठ पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, विदेशों में सप्लाई करते थे प्रतिबंधित पशु का मांस
- 25000 का इनामी शादाब एसएसपी ऑफिस सरेंडर करने पहुंचा.
- थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला
- चिन्नू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है शादाब.
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
- एक लाख का इनामी रहा चुका जुबेर का भाई है शादाब.