उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल - police encounter

बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

By

Published : Mar 15, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 11:18 PM IST

16:38 March 15

बाइक और तमंचा बरामद

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल.

मेरठ:जिले के मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान अंकुश के तौर पर की गई है, जो किला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अंकुश पर 20 हजार का इनाम घोषित है. अंकुश पर मेरठ क्षेत्र में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. मवाना पुलिस को बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है. 

मवाना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश ततिना मोड़ पर खड़े थे. इसकी सूचना पर सर्विलांस और मवाना पुलिस पहुंची. बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. घायल बदमाश पर मेरठ जनपद में कई मुकदमे चल रहे थे.

पुलिस को बदमाश की काफी समय से तलाश थी. इस गैंग का एक बदमाश कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जिस पर डेढ़ लाख का इनाम भी घोषित था. घायल बदमाश का जनपद में आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बदमाश का नाम अंकुश बताया जा रहा है. बदमाश के पास से एक बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया गया है. 

इसे भी पढ़ें-भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बनाई 'आजाद समाज पार्टी'

Last Updated : Mar 15, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details