मेरठ:जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से अभी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी पारा कम नहीं होगा. जिले समेत वेस्ट यूपी में अगले 2 दिन में मौसम में कुछ मामूली बदलाव दिख सकता है, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर तेज हवा और आंधी चल सकती है. 14 जून की रात में हल्की बूंदाबांदी की भी मामूली सी संभावना जताई गई है.
गर्मी से राहत मिलने की नहीं है कोई संभावना
भीषण गर्मी की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रहा है. कूलर- पंखे भी गरम हवा फेंक रहे हैं. गर्मी के कारण दिन में सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही कम दिख रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बावजूद लोग गर्मी की वजह से दिन में अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना कम ही है. 14 जून की रात और 15 जून की सुबह मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.